तेज रफ़्तार कार सड़क किनारे बिजली के खम्भे से टकराई, दो घायल

112

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के  भक्तिनगर थाना अन्तर्गत उत्तर बंगाल रेंज के राज्य पुलिस के आईजी कार्यालय के सामने 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर  रविवार देर रात एक कार  दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे बिजली के खम्भे से जा टकरायी। इस  हादसे में गाड़ी में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है।  बताया जा रहा है चेकपोस्ट इलाके के एक होटल से दो लोग सवार होकर चंपासारी की ओर जा रहे थे।  आईजी कार्यालय के सामने अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे को जोरदार धक्का मारी।   इस हादसे में गाडी में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए.  उनके नाम प्रदीप  थारानी एंव सुदीप  झावा बताये जा रहे हैं। इनमें एक सिक्किम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। भक्तिनगर थाना सूत्रों के अनुसार कल रात करीब 11:30 बजे यह हादसा हुआ। घटना की खबर मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को गंभीर हालत में गाडी से बाहर  निकालकर स्थानीय एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बाद में पुलिस क्रेन की मदद से  गाडी को वहां से निकालकर थाने ले आई। घटना  के बाद कुछ देर तक  31  नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।