माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार राजेन सुन्दास शनिवार सुबह बागडोगरा के दरगाँव और उसके आस-पास के इलाके में चुनाव प्रचार किया। उनके साथ तृणमूल नेता व इस सीट के पूर्व उम्मीदवार रहे कैप्टेन नलिनी रंजन राय भी मौजूद थे। कैप्टेन नलिनी रंजन राय इस विधानसभा सीट से तृणमूल के पहले उम्मीदवार थे। करीब 20 दिनों तक चुनाव प्रचार करने के बाद अचानक उनके स्थान पर राजेन सुन्दास को यहाँ का उम्मीदवार बनाया गया। इधर राजेन सुन्दास ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को मिनी इंडिया बताते हुए कहा यहाँ विविध भाषा व संस्कृति के लोग रहंते हैं। राजवंशी , गोरखा जाति के साथ साथ बँगला व आदिवासी संप्रदाय के लोग यहाँ मिलजुल कर एक साथ रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस सीट से पानी जीत का दावा करते हुए राज्य में तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार बनने की बात कही।