तीन साल की बच्ची अपने चेकअप के लिए अकेले डॉक्टर के पास पहुंची,

हाल ही में वायरल एक तस्वीर ने जीता है सोशल मीडिया यूजर्स का दिल. लोग छोटी बच्ची के सेल्फ अवेयरनेस और जागरूकता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.  जी हां, हम बात कर रहे हैं नन्ही लिपवी की जो हैं तो महज तीन साल की लेकिन बेहद स्मार्ट और जिम्मेदार. ये मामला है नागालैंड का, जहां जुन्हेबोटो जिले के घटाशी तहसील में एक बच्ची खुद अपना चेकअप करवाने हेल्थ सेंटर में पहुंची. खबर के अनुसार, पिछली रात से लिपवी को सर्दी-जुकाम के सामान्य लक्षण थे. क्योंकि उसके माता-पिता खेत में काम करने जा चुके थे इसलिए उसने खुद ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चेकअप के लिए जाने का फैसला किया. नन्ही लिपवी कोरोना महामारी की गंभीरता का ध्यान रखते हुए बाकायदा मास्क लगाकर हेल्थ सेंटर पहुंची. जहां उसे कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ने देखा. अब बच्ची की डॉक्टर के साथ वाली तस्वीर इंटरनेट पर छा चुकी है. जहां कई लोग बच्ची को जिम्मेदार और बहादुर बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे देखकर हैरान भी हैं.

इस ट्वीट को अब तक दस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. कई लोग कमेंट कर नन्ही लिपवी की तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ‘जहां बहुत से वयस्क अपना टेस्ट करवाने और टीका लगवाने से कतरा रहे हैं, वहीं नन्ही लिपवी अपनी मासूमियत से हम सबको आगे का रास्ता दिखा रही है. जिम्मेदार होना समय की मांग है. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि नन्ही लिपवी स्वास्थ्य रहें!’

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *