तीन दिवसीय हिमालयन कार्निवाल पांच फ़रवरी से पर्टयन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार की पहल कार्निवाल में पर्यटन केंद्रों के साथ साथ वहां की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खान पान को प्रमुखता से उभारा जाएगा

पश्चिम बंगाल के पर्यटन उद्योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से पांच फरवरी से  तीन दिवसीय हिमालयन कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है.राज्य पर्यटन विभाग व  हिमालय हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क की संयुक्त पहल पर होने वाले  इस कार्निवाल के आयोजन में गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए ) ,पश्चिम बंग वन विभाग एवं पर्यटन व्यवसायी की सक्रिय भूमिका होगी।  सिलीगुड़ी के मैनाक टूरिस्ट लॉज में सोमवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कार्निवाल के आयोजकों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में कार्निवाल के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।  बैठक  के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि इस कार्निवाल में राज्य के विभिन्न पर्यटन केंद्रों को दर्शाये जाने के साथ साथ वहां की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खान पान को प्रमुखता से उभारा जाएगा। संवाददाताओं से बातचीत में पर्यटन मंत्री श्री देव ने कहा कि कोविड संक्रमण काल  के बाद  पश्चिम बंगाल के पर्यटन उद्योग को दोबारा पटरी पर लाने के लिए  हिमालयन कार्निवाल  का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्निवाल के मद्देनजर मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही कई छोटे-बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *