उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज थाने की पुलिस ने तस्करी के दौरान पकड़े गए 9 ऊंटों को राजस्थान वापस भेज दिया ।बताते चलें कि एक स्वयंसेवी संस्था की मदद से शनिवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज थाना से कुल 9 ऊंट राजस्थान भेज दिया गया ।इन ऊंटों को इसी महीने कालियागंज के मालगांव एवं मुस्तफानगर इलाके से बरामद किया गया था ।पुलिस ने तीन चरण में अभियान चलाकर कुल 9 ऊंट बरामद किए थे। इन सभी को ट्रक पर लाद कर राजस्थान भेज दिया गया ।पुलिस सूत्रों के अनुसार पीपल फॉर एनिमल नामक एक स्वयंसेवी संस्था के मदद से इन ऊँटो को तस्करी से बचाया गया । इन ऊंटों को राजस्थान के एक ऊंट पुनर्वासन केंद्र में भेज गया है। यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद उन सभी को रेगिस्तान में छोड़ दिया जाएगा । गौरतलब है मांस के लालच में इन ऊँटो की तस्करी कर कालियागंज लाया गया था । दूसरी ओर स्वयं सेवी संस्था के सदस्य राणा घोष ने बताया कि जैसे ही उनके पास ऊंट की तस्करी की खबर आई वे लोग पुलिस की मदद से अभियान में जुट गए और ऊँटो को बरामद कर लिया । पूरी औपचारिकता के बाद पुलिस की मदद से इन्हें राजस्थान भेज दिया गया।
तस्करी के दौरान पकड़े गए ऊंटों को राजस्थान भेजा गया
