डावग्राम – फुलबाड़ी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे भाजपा नेता अलोक सेन

123

 पार्टी के उम्मीदवार पर जतायी नाराजगी , भाजपा का राज्य भर में होगा ख़राब परिणाम   

उम्मीदवार चयन को लेकर भाजपा नेताओं का विरोध जारी है। इस बीच डावग्राम – फुलबाड़ी के  उम्मीदवार को लेकर नाराज चल रहे भाजपा नेता आलोक सेन ने इस  विधानसभा से  निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है । गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह जानकारी दी। बताते चले तृणमूल नेता नांटू पाल भी उम्मीदवार को लेकर नाराजगी जताते हुए पार्टी से इस्तीफा देकर सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं । जलपाईगुड़ी  जिले के भाजपा सचिव आलोक सेन ने संवाददाताओं  से बातचीत में कहा कि वे  डाबग्राम – फुलबाड़ी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया  पिछले कुछ सालों से पार्टी के लिए लगातार काम करने के बावजूद दूसरे दल से आय लोगों को  पार्टी उम्मीदवार बना रही है।  आलोक सेन का दावा है कि इसके पीछे पार्टी के चाणक्य मुकुल रॉय हैं, और लोग यह सच्चाई  समझ चुके हैं।  इसके साथ ही उन्होंने राज्य भर में भाजपा का चुनाव परिणाम खराब होने की बात कही।