डब्लूएचओ की टीम कोविड-19 की शुरुआत का पता लगाने चीन पुहँची

विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम चीन के वुहान शहर पहुँच चुकी है. यह टीम कोविड-19 की शुरुआत कैसे हुई, इसकी जांच करने पहुँची है. विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन के बीच लंबे समय तक चली बातचीत के बात इस जांच को लेकर सहमति बनी है.

10 वैज्ञानिकों की यह टीम रिसर्च इस्टीट्यूट, अस्पताल और सीफूड मार्केट के लोगों से इंटरव्यू लेगी.

साल 2019 के आखिर में वुहान में पहली बार कोविड-19 के मामले पाए गए थे.

गुरुवार को जब यह टीम वुहान पहुँची है तब वहाँ ज़िंदगी अब लगभग सामान्य हो चुकी है लेकिन उत्तरी चीन में कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहे हैं.

टीम अपनी जांच शुरू करने से पहले दो हफ्ते तक क्वारंटीन में रहेगी. टीम जांच के दौरान चीनी अधिकारियों की ओर से मुहैया कराए गए सैम्पल और प्रमाणों पर भरोसा करेगी.

यह टीम किस जानवर से कोरोना की शुरुआत हुई है, इसकी जांच भी करेगी.

चीन लंबे समय से यह कहते आया है कि कोरोना का संक्रमण वहाँ से शुरू नहीं हुआ है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन में वैश्विक संक्रमण और प्रतिक्रिया यूनिट के चेयरमैन प्रोफेसर डेल फ़िशर ने बीबीसी से कहा कि उम्मीद है कि दुनिया इसे एक वैज्ञानिक दौरे के तौर पर लेगी.

उन्होंने कहा, “यह राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का विषय नहीं है बल्कि यह एक वैज्ञानिक सवाल के तह तक जाने की कोशिश है.”

प्रोफेसर फ़िशर ने आगे कहा कि ज्यादातर वैज्ञानिक मानते हैं कि यह वायरस ‘प्राकृतिक रूप’से आया है.

शुरुआत में ऐसा माना गया था कि कोविड-19 की शुरुआत वुहान के मांस बाज़ार से हुई है.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *