टोटो परिचालन पर रोक के खिलाफ सीटू ने तेज किया आंदोलन एसडीओ को ज्ञापन देने के साथ ही होगा प्रदर्शन – समन पाठक

103

वाममोर्चा समर्थित श्रमिक संगठन सीटू ने सिलीगुड़ी शहर की मुख्य सड़कों पर प्रशासन द्वारा  टोटो के परिचालन पर रोक लगाने का मुद्दा उठाते हुए प्रशासन से नियमों के अनुसार ऑटो चालकों को सड़कों पर परिचालन की अनुमति दिए जाने की मांग की है. सीटू नेता समन पाठक ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टोटो परिचालन को बंद नहीं कर विचार विमर्श के जरिए नियमों के तहत मुख्य सड़कों पर टोटा चलाने की  अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर जल्द ही महकमा शासक को  ज्ञापन दिया जाएगा। मंगलवार को सीटू कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि काफी संख्या में बेरोजगार युवक टोटो चला कर  अपनी जीविका चला रहे हैं। काफी संख्या में लोग बैंक व महाजन से कर्ज लेकर टोटो खरीदा है।  प्रशासन द्वारा अचानक टोटो के परिचालन पर रोक लगाए जाने से काफी संख्या में लोग बेरोजगार होंगे वहीँ उन्हें अपनी जीविका चलाने व कर्ज के पैसे लौटाने में काफी दिक्कतें आएगी। गौरतलब है कि  एक जनवरी से प्रशासन ने शहर की मुख्य सड़कों का टोटो  परिचालन पर पाबंदी लगा दी है. नियमों के खिलाफ यदि कोई व्यक्ति टोटो लेकर मुख्य सड़कों पर जाता है तो पुलिस उसे जप्त कर रही है। सीटू नेता सुमन पाठक ने कहा कि बुधवार को मल्लागुड़ी स्थित खुदीराम मूर्ति के सामने टोटो चालक एकत्रित होकर टोटो परिचालन पर प्रशासन द्वारा लगायी गयी  पाबंदी रद्द किए जाने की मांग में प्रदर्शन करेंगे।