विधानसभा चुनाव से पूर्व मालदा में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का अंतरकलह खुलकर सामने आ गया है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से टिकटों के बंटवारे से नाराज मालदा जिला तृणमूल नेता अम्लान भादुड़ी ने पार्टी छोड़ने कारण किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई सरकारी पदों से भी इस्तीफा देने की घोषणा की है। श्री भादुरी ने पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के चयन को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कई जिले में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। अम्लान भादुरी ने कहा कि वे अपना इस्तीफा जिला नेतृत्व को भेज दिए हैं। हालाँकि उन्होंने फिलहाल भाजपा व अन्य पार्टी में शामिल होने की संभावना को खारिज कर दिया। गौरतलब है अम्लान भादुड़ी जिला कोऑर्डिनेटर के अलावा इंग्लिशबाजार नगर पालिका बोर्ड आफ काउंसिल के सदस्य है। उन्हें शुभेंदु अधिकारी का करीबी माना जाता है।