जिला परिषद के अस्थायी कर्मचारियों की मांगें जल्द होगी पूरी , सभाधिपति ने किया एलान

109

जलपाईगुड़ी जिला परिषद कर्मचारी संयुक्त मंच की ओर से जिला परिषद के अस्थाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. मंच के अध्यक्ष दीपांकर चक्रवर्ती ने कहा कि इनकी मुख्य मांगों में वेतन वृद्धि शामिल है  उन्होंने कहा इससे पहले अस्थायी कमर्चारियों के वेतन में वृद्धि के लिए चार सदस्यीय कमिटी गठित की गयी थी। उन्होंने कहा  कमिटी की सिफारिशों के आधार पर वे लोग अस्थायी कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग का रहे हैं।  इसके साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंसन दिए जाने की मांग शामिल है। दूसरी ओर सोमवार शाम को जलपाईगुड़ी जिला परिषद् की सभाधिपति उत्तरा बर्मन इन आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा अस्थाई कर्मचारियों  मांगें पूरी करने की दिशा में पहल की जा रही है।