जितेंद्र तिवारी ने फिरहाद के साथ बैठक से पहले दी इस्तीफा की चेतावनी

105

आसनसोल नगर निगम के निवर्तमान मेयर और प्रशासक जितेंद्र तिवारी ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दे दी है। इससे राज्य में राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज है। ममता कैबिनेट से शुभेंदु अधिकारी जैसे दिग्गज नेता के इस्तीफा देने के बाद एक से एक वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी उभरकर सामने आ रही है। एक दिन पहले ही जितेंद्र तिवारी ने चिट्ठी लिखकर शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम पर राजनीतिक कारणों से केंद्रीय फंड को रोकने का गंभीर आरोप लगाया था। उसके बाद हकीम ने पलटवार करते हुए उनसे भाजपा की सांठगांठ का दावा कर दिया था। इसके बाद नाराज जितेंद्र तिवारी ने चेतावनी दी है कि वह राज्य सरकार की सुरक्षा, गाड़ी और सभी पदों को छोड़ देंगे। उन्होंने साफ कह दिया है कि आसनसोल की जनता जहां जाएगी उसी पार्टी में रहेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि वह भी भारतीय जनता पार्टी में जाने का मन बना चुके हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि फिरहाद हकीम ने कोलकाता और अन्य शहरों में काफी भेदभाव किया है। आसनसोल को  विकास से वंचित किया गया है और केंद्रीय धनराशि को सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि केंद्र के साथ राजनीतिक द्वेष है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके बाद उनका एक ताजा वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोमवार देर शाम का है। सभी पदों से इस्तीफे की उनकी चेतावनी के बाद चर्चा तेज है कि वह जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। इधर खबर है कि टीएमसी के शीर्ष नेता भी उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन पार्टी का एक धड़ा ऐसा भी है जो तिवारी को मनाने के पक्ष में नहीं है।