जलपाईगुड़ी : स्वास्थ्य साथी परियोजना को लेकर डीएम ने की प्रशानिक बैठक

जलपाईगुड़ी शहर व आसपास के विभिन्न इलाके में निजी अस्पतालों व नर्सिग होम में राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य साथी परियोजना का लाभ लोगों को मिल सके इस बारे में  शनिवार को जिलाधिकारी की मौजूदगी में  एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। जलपाईगुड़ी के जिला शासक दफ्तर में आयोजित इस बैठक में जिला शासक मौमिता गोदारा बासु  समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।  एसपी प्रदीप कुमार यादव एवं जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य अधिकारियों ने  इस बैठक में शिरकत की।  इसके  साथ ही विभिन्न नर्सिंग होम प्रबंधन भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य साथ परियोजना के साथ ही  कोरोना  वक्सीनेशन को लेकर भी  चर्चा की गयी। बैठक के बाद जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बासु  ने बताया कि आज कोरोना वैक्सीन व स्वास्थ्य साथी परियोजना को लेकर एक प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि बैठक में जिले में कोरोना वैक्सीन दिए जाने को लेकर  स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रहे तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू होगा। स्वास्थ्य साथी परियोजना को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि   जलपाईगुड़ी जिले में लाइसेंसप्राप्त कुल 18 नर्सिंग होम है। इन नर्सिंग होम में  लोगों को  स्वास्थ्य साथी परियोजना की सुविधा का लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करने के लिए नर्सिंग होम प्रबंधन से विचार विमर्श किया गया। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *