जलपाईगुड़ी में हनुमान जयंती पालित, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुई पूजा अर्चना

113

 कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर जलपाईगुड़ी में हनुमान जयन्ती उत्सव  स्थागित कर दिया गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष  हनुमान जयन्ती उत्सव  छोटे आकर में पालित करने का निर्णय लिया गया है। हनुमान जयन्ती उत्सव  के अवसर पर आज  कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जलपाईगुड़ी कदमतला पटगोला हनुमान मंदिर में पुर्जा अर्चना की गयी। पूजा में शामिल भक्त मास्क पहने थे और सामाजिक दूरी का पालन करते दिखे।  कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए और सरकारी निर्देश पर आज पूजा के दौरान  मंदिर में कोई भीड़ नहीं देखी गई। आयोजकों ने कहा कि जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, उन्हें मास्क दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने  यहाँ आये लोगों से स्वास्थ्य नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।