जलपाईगुड़ी में दिव्यांगों को दी गयी वैक्सीन ,70 साल से अधिक के बुजुर्गों को भी मिला टीका

90

 जलपाईगुड़ी में स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में  शुक्रवार को  45 साल से अधिक उम्र के दिव्यांगों एंव 70 वर्ष से अधिक उम्र से बुजुर्गों को  कोरोना वैक्सीन दी गयी। आज  स्वयंसेवी संस्था (श्रद्धा ) के कार्यालय में  वैक्सीन सेंटर लगाया गया था । संस्था सदस्यों ने कहा कि जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की पहल पर  कोरोना वैक्सीन का शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर 45 वर्ष से अधिक आयु के विकलांग लोगों और 70  वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी गयी। आज150 लोगों को वैक्सीन दी गयी ।  इसके साथ ही उन्होंने कहा रविवार को इस तरह का शिविर  जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के मंडल घाट  इलाके में लगाया जायेगा जहां  18 से 45 वर्ष की आयु के विकलांगों को वैक्सीन दी जाएगी।