जलपाईगुड़ी : दोगुने दाम में मिले रहे लोकल ट्रेन की टिकटें, यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

89

जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन में रिजर्वेशन काउंटर पर फॉर्म फिल अप कर लोकल ट्रेन के टिकट के लिए दोगुने दाम वसूले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अचानक इस तरह टिकटों के दाम बढ़ने के खिलाफ आक्रोशित रेल यात्रियों ने सोमवार को स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लंबे समय तक स्टेशन के मुख्य गेट के सामने खड़े होकर प्रदर्शन करते रहे। गौरतलब है कि लॉक डाउन के   कारण  करीब 10 महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन पर दोबारा लोकल ट्रेन परिसेवा शुरू हुई है।  आज सुबह ट्रेन में सफर करने के लिए काफी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे। दूसरी ओर  रेलवे की ओर से रिजर्वेशन काउंटर में फॉर्म फिल अप कर टिकट दिए जा रहे हैं। इससे लोग भड़क उठे और प्रदर्शन शुरू कर दिया।   इन लोगों का कहना था लंबे समय के बाद न्यू जलपाईगुड़ी – हल्दीबाड़ी लोकल ट्रेन चालू हुई है. वहीँ लोकल ट्रेन के टिकटों के लिए रिजर्वेशन के जरिए  दोगुने दाम  लिए जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि  पहले पहले  जिस टिकट का दाम 10 रूपये था अब रिजर्वेशन के जरिए उसके लिए 25 रूपये  लिए जा रहे हैं।   इसके अलावा रिजर्वेशन काउंटर पर  फॉर्म फिलअप का टिकट काटना पड़ रहा है जिसमें उन्हें काफी दिक्कत आ रही है.रेलवे  की ओर से इस बारे में फिलहाल  कोई प्रतिक्रियाएं नहीं मिल पायी है।