जलपाईगुड़ी : तृणमूल उम्मीदवार डॉ प्रदीप कुमार वर्मा चाय की दूकान पर कर रहे जनसंपर्क

जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा के केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार डॉ प्रदीप कुमार वर्मा मंगलवार को सुबह सुबह चुनाव प्रचार में जुट गए। आज सुबह वे अपने समर्थकों के साथ टोटो पर सवार होकर चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े। चुनाव प्रचार के दौरान वे  कई जगह चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां के साथ लोगों के बीच चुनाव प्रचार करते नजर आए.  डॉ वर्मा  अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मिल रहे हैं, उनके समस्याएं सुन रहे हैं साथ है पश्चिम बंगाल में विकास की धारा को बरकरार  रखने के लिए राज्य में फिर से तृणमूल की सरकार बनाने का आह्वान कर रहे हैं। आज उन्होंने जलपाईगुड़ी शहर के थाना मोड़ , प्रभात मोड़ ,डीबीसी रोड। कदमतला मोड़ बोउ  बाजार  समेत विभिन्न इलाके में चुनाव प्रचार किया। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चाय की दुकान पर इस तरह लोगों के हुजूम के बीच चुनाव प्रचार का रण कौशल इससे पहले किसी राजनीतिक पार्टी  या उम्मीदवारों की ओर से नहीं देखा गया।  इस अवसर पर तृणमूल उम्मीदवार डॉ वर्मा ने कहा सुबह सुबह वे चुनाव प्रचार के दौरान मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों से  मिल रहे हैं।  चाय की दूकान पर जमा हुए लोगों से मिल रहे हैं। उनसे बातचीत कर उनकी विचार व सुझाव जानने का प्रयास कर रहे हैं।  साथ ही वे अपने अजेंडे को भी लोगों तक पंहुचा रहे हैं। दूसरी ओर चाय के दुकानदार भी डॉ वर्मा के इस रणकौशल से खुश है। उन्होंने बताया इससे उनकी दूकान में चाय की बिक्री  बढ़ गयी है।   

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *