जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एशियन हाईवे पर डीज़ल टैंकर व कंटेनर के बीच आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह धूपगुड़ी ब्लॉक के गिलांदी सेतु एवं ठाकुर पाठ के बीचो-बीच इलाके में घने कोहरे का यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में डीजल टैंकर के चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे धूपगुड़ी अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 84 नंबर एशियन हाईवे पर डीजल टैंकर व कंटेनर के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। उसी समय कंटेनर को पीछे से एक और ट्रक धक्का मारा। टैंकर एवं कंटेनर के आमने-सामने की टक्कर में दोनों ही वाहनों के चालक अंदर फस रहे. धुपगुड़ी दमकल कर्मी एवं पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। किसी तरह चालकों को ट्रक से बाहर निकाला गया। घायल कंटेनर चालक को धूपगुड़ी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद एशियन हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने घने कोहरे के कारण दुर्घटना घटने की आशंका जताई है। डीज़ल टैंकर खाली था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस हादसे की जाँच शुरू कर दी है.