कोरोना से इस वक्त पूरा देश तबाह है। लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने व सामाजिक दूरी का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. देश के कई राज्यों में लॉक डाउन लागू है। कोरोना के खतरनाक हालात देखते हुए पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉक डाउन लागू किया गया है। बावजूद इसके अभी भी राज्य के कई हिस्से में लोगों के इस महामारी को लेकर गंभीर होते नहीं देखा जा रहा है। जलपाईगुड़ी के राजगंज ब्लॉक के कृषि बाजार में बुधवार को कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। यहाँ आये ज्यादातर लोग कोरोना को लेकर लापरवाह नजर आये। आंशिक लॉक डाउन के बीच जलपाईगुड़ी के राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर कृषि बाजार बुधवार को सुबह सात बजे से 10 बजे से तक खुला रखा गया। इस बीच कई लोग मुँह पर मास्क नहीं लगाए हुए थे। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ रही थी। सवाल उठ रहा है ऐसे में हम कोरोना को कैसे मात दे पाएंगे।