जलपाईगुड़ी की डीएम ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, लोगों से की बात

134

चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है । इधर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन भी अपनी अपनी  तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य के विभिन्न जिलों में पारा मिलिट्री फोर्स के जवान गस्त लगा रहे है। चुनाव अधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे है। इसी क्रम में जलपाईगुड़ी जिले के चुनाव अधिकारी सह डीएम ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी शहर से सटे  फूलबाड़ी – डाबग्राम  विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया। वे मतदान केंद्रों के आसपास के इलाकों भी  का निरीक्षण किया। साथ ही यहां उपलब्ध नागरिक सेवाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने आसपास के लोगों से भी बात की।   डीएम ने कहा आज  वे प्रशाशनिक अधिकारीयों के साथ  मतदानकेंद्रों का जायजा  लिया।  इसके  साथ ही उन्होंने कहा चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को मदतान के प्रति जागरूक व उत्साहित किया जा रहा है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा  यदि मतदाताओं को कोई शिकायत है तो वह  1950 नंबर  पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।  साथ ही उन्होंने कहा यदि किसी मतदाताओं के वोटर आई कार्ड में कोई गलती है तो फॉर्म 6 भरकर संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।