जलपाईगुड़ी के विभिन्न बैंकों में एंटी करप्शन व्यूरो का छापा

57

मंगलवार सुबह से ही भ्रष्टाचार निरोधी विभाग के दो अधिकारी बोलेरो कार लेकर जलपाईगुड़ी के कदमतला स्थित आईडीबीआई बैंक और जलपाईगुड़ी नेताजी पाड़ा से सटे एलआईसी कार्यालय में छापेमारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शुरुआत में उन्होंने बैंक से कई दस्तावेजों की जांच की। हालांकि, अधिकारियों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। जानकारी मिली है कि वे कुछ दिन जलपाईगुड़ी में रहेंगे। अधिकारी पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से बचते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि कोलकाता से पुलिस अधीक्षक सभी मामलों की जानकारी देंगे।

एलआईसी कार्यालय से निकलकर वे सीधे शहर के कदमतला स्थित बंधन बैंक पहुंचे। उन्होंने स्टेट बैंक सहित कई बैंकों पर धाबा बोला। सूत्रों के अनुसार यह दौरा सरकारी कार्यालय के एक अधिकारी के भ्रष्टाचार के कारण कीजा रही है।