जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग में पश्चिमबंग आदिवासी कोल समाज सेवा संघ ने बीडीओ को दिया ज्ञापन

163

कोल जनजाति को अनुसूचित जाति अर्थात एसटी का दर्जा दिए जाने  समेत विभिन्न मांगों को लेकर पश्चिमबंग आदिवासी कोल समाज सेवा संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को मालदा के बीडीओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर को ओल्ड मालदा थाने के नारायणपुर इलाके में स्थित बीडीओ कार्यालय के सामने संस्था के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पश्चिमबंग आदिवासी कोल समाज सेवा संघ के सदस्यों ने  34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध कर यातायात ठप कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध रहा। बाद में संस्था के सदस्यों ने  अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को एक ज्ञापन देने दिया।  इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कारियों ने पथ अवरोध समाप्त कर दिया ।  पश्चिम बंगा आदिवासी कोल समाज  सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पलटू सोरेन ने कहा कि विभिन्न राज्यों में आदिवासी कोल समाज को अनुसूचित जाति अर्थात एसटी का दर्जा  दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न सरकारी सुविधाएं  प्रदान की जा रही। है , पर पश्चिम बंगाल में अब तक कोल समाज को जनजाति की मान्यता नहीं दी गयी है।   इसके साथ ही उन्हें विभिन्न सुख सुविधाओं से  वंचित रखा जा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो भविष्य में वे लोग जोरदार आंदोलन करेंगे।