अलीपुरद्वार जिले में राजाभातखावा इलाके में जंगल के रास्ते स्कूटी से गुजर रहे एक युवक पर अचानक एक बायसन हमला बोल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। नए साल के पहले दिन शुक्रवार दोपहर को राजाभातखावा 26 माइल संलग्न इलाके में इस घटना के बाद इलाके में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार कूचबिहार जिले के खोल्टा निवासी पंकज राय (21 ) अपने स्कूटी से कल जयंती घूमने आया था। दोपहर को घर लौटने के दौरान राजाभातखावा इलाके में जंगल के रास्ते वह घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक रास्ते में एक बाइसन आ धमका। स्कूटी बाइसन से टकराने के बाद स्कूटी छिटक कर दूर जा गिरा। हादसे के बाद आस पास के लोग उसे वहां से उठाकर तत्काल अलीपुरदुआर जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वन विभाग सूत्रों के अनुसार घटना की जांच की जा रही है.
जंगल घूमने आये एक युवक की बाइसन के हमले में मौत
