छीनताई की घटना के कुछ घंटे बाद आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी शहर में दो अलग-अलग इलाके में छिनताई की घटना के कुछ घंटे बाद ही कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात जलपाईगुड़ी शहर के इंदिरा कॉलोनी इलाके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ।दोनों को गुरूवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया ।उनके पास से एक मोटर साईकिल जप्त की गई है। जलपाईगुड़ी जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को जलपाईगुड़ी शहर के दो अलग-अलग इलाके में एक के बाद एक  छीनताई की दो घटना घटी । छीनताई की दोनों  घटना में इन आरोपियों का हाथ बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार   आरोपियों ने कल सड़क से गुजरने के दौरान एक महिला के हाथ से रुपए का  बैग छीनकर भागने का प्रयास किया ।हालांकि इस दौरान महिला अपने पैक को जोर से पकड़ कर रखी । जिससे वे लोग बैग छीनने में कामयाब नहीं हुए पर  इस दौरान बदमाशों ने उन्हें पकड़ कर काफी दूर खीचते ले गए। जिससे महिला जख्मी हो गयी। दूसरी ओर शहर के चार नंबर गुमटी  इलाके में छिंटाई की एक अन्य घटना में बदमाशों ने एक महिला के हाथ से रुपए का बैग व मोबाइल छीन कर भाग निकले। बताया जाता है कि बैग में हजारों रूप से रखे थे ।पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे  पहले भी कई आपराधिक घटनाओं से जुड़े हुए ह।ैं पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *