देर रात छापेमारी के बाद थाना लौटने के दौरान पुलिस वैन के गुर्घटनग्रस्त होने से तीन सिविक वॉलिन्टियर की मौत हो गयी जबकि सात पुलिस कर्मी घायल हो गए। बताया जाता है कालियाचक थाने के सिविक वॉलिन्टियर समेत 10 पुलिस कर्मी कल रात पुलिस वैन में सवार होकर छापेमारी के लिए निकले। छापेमारी के बाद वापस लौटने के दौरान रात करीब 1 बजे एक पुलिस वैन जलालपुर डांगा इलाके में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में तीन सिविक वोलियंटियरों की मौत हो गयी. हादसे में घायल अन्य पुलिस कर्मियों व सिविक वोलियंटियरों का इलाज मालदा के एक नर्सिंग होम में चल रहा है। . घायलों में एक हालत आशङ्काजनक होने पर उसे कोलकाता रेफर किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत सिविक वोलियंटियरोंके नाम पंकज मंडल, ओबैदुल शेख और राजा शेख थे। वे कालियाचक इलाके के रहनेवाले थे। जानकारी के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन गाड़ियां गुरुवार देर रात थाने से निकली। दो वाहन सही सलामत लौट आया जबकि एक वाहन 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर से जा टकराई। उस वाहन में दो महिला व चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे।