इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन व नगद रुपए व वैनिटी बैग समेत एक चोर को गिरफ्तर किया। आरोपी का नाम मुनीम शेख बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से चोरी के दो मोबाइल, 16000 रूपये व एक वैनिटी बैग बरामद किए गए हैं। आईसी मदन मोहन राय ने बताया कि तीन तारीख दोपहर को शहर के बुड़ाबुड़ी इलाके की निवासी पापिया मंडल परिवारवालों के साथ अपने दामाद के घर घूमने आयी थी। वे सभी घर के भीतर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान डाइनिंग रूम से दो मोबाइल फोन, नकद रूपये व एक बैग गायब हो गए। शिकायत दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के सामने जप्त कर लिए गए। वहीँ आज उसे मालदा जिला अदालत में पेश किया गया.
चोरी के मोबाइल व पैसों के साथ एक गिरफ्तार
