पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गरीब लोगों की आँखों की बीमारी के इलाज के लिए शुरू की गई ‘चोखेर आलो ‘ परियोजना के तहत मंगलवार को जलपाईगुड़ी खड़िया अंचल के तत्वाधान में एक शिविर का आयोजन किया गया. पांडापाड़ा कालीबाड़ी योग माया हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित इस शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराई। शिविर का मुख्य उद्देश्य नवजात से लेकर वयस्क लोगों की आँखों की जाँच करना था। ताकि समय रहने उनकी आँखों की बिमारियों का पता लगा कर उसका इलाज शुरू किया जा सके। शिविर में आँखों के निःशुल्क ऑपरेशन के साथ साथ चश्मे भी प्रदान किये गए। इस शिविर में सरकारी विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की आँखों की भी जांच की गयी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओएच, खारिया अंचल के प्रधान कानन अधिकारी ,उप प्रधान सुभाष चंद्र समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. गौरतलब है कि सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस योजना का शुभारंभ किया गया।
चोखेर आलो ‘ के तहत लगाए गए नेत्र जांच शिविर
