चुनाव से पहले मालदा में चार जिन्दा बम बरामद

116

 विधानसभा चुनाव से पूर्व मालदा के गाजोल के अति व्यस्त इलाके से भारी संख्या में ताजा बम बरामद किये जाने से पूरे इलाके में हड़कम मच गया।  गाजोल के जोरगाछी इलाके में मंगलवार सुबह काफी संख्या में ताजा बम बरामद किये गए।  जानकारी के अनुसार आज सुबह  स्थानीय लोगों ने सड़क  किनारे एक दुकान के सामने बम जमा देख  गाजोल थाने की पुलिस को इसकी खबर दी।  पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी।  आस पास की दुकानों को बंद कर दिया गया और  ट्रैफिक रोक दी गयी। बम मिलने की  खबर मिलते ही  बम निरोधक दस्ता के जवान मौके पर पहुंचे और बम को निष्क्रिय करने में जुट गए।  काफी मशक्क्त के बाद चार  बम निष्क्रिय किये गए. इधर चुनाव से पहले बम मिलने की घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है।  सत्तारूढ़ दल और विपक्ष ने एक दूसरे पर चुनाव के दौरान लोगों में दहशत फैलाने के लिए बम इकट्ठे किये जाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने कहा कि  जोडागाछी इलाके में सड़क  किनारे  दुकान के सामने  खाली जगह में  बोरियों में चार ताजा बम रखे गए थे।  कुछ लोग आज सुबह बोरी में रखे बम देख पुलिस को खबर दी। बम निरोधक बल के सदस्यों  ने बमों को डिफ्यूज कर दिया।  पुलिस  इस बात की जांच शुरू की गई है कि ये कहां से आए थे और किसने यहां बम जमा किए थे। इस बात की भी जांच की जा रही है कि इलाके के आसपास सीसीटीवी कैमरे हैं या नहीं। इस बीच, तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित उपद्रवियों ने इस क्षेत्र में डराने के लिए यह हरकत की है।  गज़ोल ब्लाक तृणमूल कांग्रेस  अध्यक्ष माणिक प्रसाद ने कहा कि इस घटना के पीछे विपक्ष की साजिश थी।  चुनाव से पहले इलाके में आतंक का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही  है।मालदा के एसपी अलोक राजोरिया ने कहा की पुलिस घटना की जाँच शुरू कर दी है।