चुनाव से पहले कूचबिहार में तीन बंदूक व कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

83

विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के साथ-साथ हथियार बरामदगी का सिलसिला जारी है । इस बीच पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में पुलिस ने विभिन इलाके में छापेमारी 3 बंदूक ओर सात राउंड कारतूस  के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है । कूचबिहार के एसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिनहाटा एसडीपीओ अमित वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात सिताई थाने की पुलिस ने नंबरविहीन  मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर उस पर  सवार नबिरुल मियां  एवं अकबर मियां को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बंदूक और सात राउंड कारतूस बरामद किए गए ।पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों सीतलकुची इलाके के रहने वाले हैं। वहीं  कूचबिहार कोतवाली थाने की पुलिस ने दो लोगों को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया ।पुलिस ने बताया कि 5 तारीख को असम निवासी नूर आलम हुसैन को एक बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया।