चुनाव में गड़बड़ी के लिए सेन्ट्रल फोर्स जिम्मेदार – ममता * ट्रम्प से अधिक ख़राब मोदी

110

तृणमूल सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव में अशांति फैलाने के लिए केंद्रीय बलों को जिम्मेदार ठहराया है। उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाते हुए कहा आयोग इन मुद्दों पर गौर क्यों नहीं कर रहा है। अलीपुरदुआर जिले के नीमती रासमेला मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा आज सुबह से वे आयोग के पास 100 से अधिक शिकायतें दर्ज करा चुकी हैं। पर अब तक इस बारे में कोई करवाई नहीं हुई।  इसके साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों में तैनात पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवानों पर मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए उत्साहित करने का गंभीर आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला। मोदी को आड़े हाथ  लेते हुए उन्होंने कहा मोदी ट्रम्प से ख़राब है। इसके साथ ही उन्होंने आज सभा में तृणमूल सरकार की ओर से  अलीपुरद्वार जिले में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए राज्य में विकास बरकरार रखने के लिए तृणमूल को वोट देने की अपील की। कार्यक्रम में  भाजपा नेता पासंग शेरपा तृणमूल में शामिल हुए।