चुनाव प्रचार में जाने से मना करने पर स्कूली छात्र को हथौड़ा से वार कर सर फोड़ा

108

चुनाव प्रचार में जाने से मना करने पर  तृणमूल नेता द्वारा कथित तौर पर हथौड़े से वार कर एक स्कूली छात्र के सिर फोड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घायल  छात्र को  मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  छात्र के परिवारवालों की ओर से  आरोपी नेता के खिलाफ गाजोल  थाने  में शिकायत दर्ज कराई गई है । पुलिस  घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार  घायल स्कूल छात्र का नाम जयराम सरकार है जबकि आरोपी टीएमसी नेता का नाम बलराम सरकार बताया जा रहा है। घायल छात्र के चाचा सुकुमार सरकार ने बताया आरोपी तृणूल नेता बलराम सरकार ने  उसके भतीजे जयराम सरकार को अपने मोबाइल फोन पर अपने घर से बुलाया और सूनसान इलाके में ले गया। वहां  जयराम को शराब पिलाई। इसके बाद जब वह घर जाने की बात कही तो  अचानक  पीछे से जयराम के सिर पर हथौड़े से वार किया गया । उसके बाद  चाकू से हमला कर उसकी हत्या  की कोशिश की गयी । स्थानीय लोगों ने उसे रक्तरंजित हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालतगंभीर  बतायी जा रही है। इतना  ही नहीं सुकुमार सरकार ने कहा कि टीएमसी नेता बलराम सरकार उसके भतीजे जयराम सरकार पर कुछ समय के लिए अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए दबाव डाल रहे थे। जयराम  प्रचार में नहीं जाना चाहता था।  परिवार को शक है कि उसकी वजह से उस पर हमला किया गया था। पूरी घटना को लेकर गाज़ोल थाने  में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर  मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शुभमय बसु ने कहा कि स्कूली बच्चों पर हमला बेहद निंदनीय है। यदि उनकी पार्टी का कोई सदस्य इस घटना में शामिल हैं तो उसके ख़िलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना को ग्रामीण संघर्ष करार देते हुए इसे राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अजय गांगुली ने कहा, तृणमूल कांग्रेस को चुनाव प्रचार  के लिए लोग नहीं  मिल रहे हैं।” यही कारण है कि प्रचार में स्कूली छात्रों को   शामिल किया जा रहा है।  विरोध  करने पर  उसके साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने  स्कूली बच्चों पर इस तरह के हमले को बेहद निंदनीय करार देते हुए कहा  अगर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे लोग  आंदोलन को  मजबूर होंगे।