पूर्व मंत्री व मानिकचक विधानसभा से तृणमूल उम्मीदवार सावित्री मित्र जुलूस के साथ चुनाव कार्यालय पहुंची थी पर आज वे अपना नामांकन जमा नहीं कर पायी। चुनाव कार्यालय के सामने कुछ घंटों तक गाडी में बैठने के बाद वे वापस चली गयी। बताया जा रहा है सावित्री मित्रा अपना नामांकन जमा नहीं कर सकीं क्योंकि उनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। बताते चले कि आज सुबह से तृणमूल के इस हैवीवेट प्रार्थी के नामांकन जमा देने को लेकर कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखा जा रहा था। काफी संख्या में तृणमूल नेता व कर्मी उनके साथ मालदा प्रशासनिक भवन पहुंचे थे। लेकिन सावित्री मित्र आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में अपना नामांकन जमा नहीं दे पायी। उनके नामांकन जमा नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा देखी गयी।