चार जनवरी से और बढ़ेगी मेट्रो की संख्या

119

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेनों की संख्या चार जनवरी से बढ़ाई जाएगी। बुधवार को यह जानकारी मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने दी है।उन्होंने बताया कि चार जनवरी यानी सोमवार से 12 अतिरिक्त मेट्रो सोमवार से शनिवार की नियमित सेवा में जुड़ जाएग। दमदम और कवि सुभाष से सुबह 7:00 बजे मेट्रो खुलेगी और नोवापाड़ा से सुबह 7:09 बजे पहली ट्रेन खुलेगी। इंद्रानी बनर्जी ने बताया कि अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों को सुबह 9:06 बजे से रात 7:50 बजे के बीच प्रति सात मिनट के अंतराल पर अप और डाउन लाइन में उपलब्ध कराया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ईपास की जरूरत नहीं होगी। हालांकि अन्य यात्रियों को ई पास लेकर ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करना होगा। सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को कोई ई-पास नहीं लगेगा।
 उल्लेखनीय है कि अभी प्रतिदिन 216 मेट्रो ट्रेनें सोमवार से शनिवार के बीच नियमित तौर पर परिचालित होती हैं। अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों के जुड़ने के बाद यह संख्या बढ़कर 228 हो जाएगी।