चाय बागान के लोगों को आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण दे रहा एसएसबी

सरहद पर निगहबानी के साथ साथ एसएसबी के जवान समाज सेवा के कार्यों में भी मिसाल कायम कर रही है , एसएसबी की ओर से चाय बागान इलाके के युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।   एसएसबी की 34 बटालियन की ओर से  अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लाक के रहीमाबाद चाय बागान इलाके के युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। आज प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।  उद्घाटन अवसर पर एससी के डीआईजी परषित बिहारी ,  कमांडेंट राजेश कुमार समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं इलाके के गणमान्य लोग  उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रशिक्षक मोहम्मद अब्दुल गनी ने बताया कि चाय बागान इलाके के युवक युवतिओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एसएसबी की ओर से उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।  युवतियों व महिलाओं के लिए  ब्युटिशियन तथा  युवकों को मोटर ड्राइविंग , विभिन्न उपकरणों की मरम्मत  व कंप्यूटर ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *