गैस सिलिंडर से लगी आग में तीन घर जलकर राख

111

हरिश्चंद्रपुर एक नंबर ब्लॉक के कुशीदा ग्राम पंचायत के नयाटोला चोचपाड़ा  गांव में मंगलवार दोपहर को गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद आगलगी की घटना में दो परिवारों के तीन घर जलकर राख हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन नामक एक व्यक्ति  आज दोपहर को गैस पर खाना बना  रहा था। अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में गैस लिक होने से घर में आग लग गयी। देखते ही देखते  आग आस पास के घरों को अपनी चपेट में ले ली।   आग लगते ही आस पास  केलोग कुंए से  बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए।  कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।  स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल को फोन किया गया पर फोन रिसीव नहीं हुआ। आगलगी में तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।   घर में रखे आधार कार्ड, वोटर कार्ड ,  कपड़े गहने समेत अन्य सभी सामान जल कर राख हो गए। आगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है पर पांच लाख रूपये से अधिक के सामान जलकर राख हो गए. अग्निपीड़ित निजामुद्दीन ने बताया कि खाना बनाने के समय अचानक गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ घर में आग लग गई।  उसने बताया कि उनके साथ-साथ उनके भतीजे तहसील का भी घर भी जलकर राख हो गया.