पश्चिम बंगाल के मालदा में पुलिस ने होली की रात एक चालक का खून से लथपथ शव बरामद किया। मृतक के परिवारवालों ने दावा किया वे लोग तृणमूल समर्थक हैं और पुरानी दुश्मनी के चलते इलाके के कुछ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या किये जाने की संभावना जतायी है। घटना को लेकर सोमवार रात इंग्लिशबाजार थाने के बाहनन बीघा इलाके में भारी तनाव देखा गया। मृतक की शिनाख्त राजू शेख (35 ) के रूप में की गयी है। वह इंग्लिशबाजार थाने के बागबाड़ी इलाके का रहनेवाला था। पुलिस ने घर से कुछ किलोमीटर दूर उस शख्स का रक्तरंजित अवस्था में बरामद किया। बाद में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाय गया जहाँ चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार वाले ने इस बारे में इंग्लिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत राजू शेख पेशे से ट्रैक्टर चालक था। मृतक के परिवारवालों ने दावा किया कि अवैध संबंधों के कारण राजू शेख को शराब पीलाकर धारदार हथियार से गोद कर उसकी हत्या की गयी। मृतक की बहन रोजिना खातुन ने पुलिस को बताया उसके बड़े भाई के परिवार में दो नाबालिग बेटे और बेटियां हैं होली की रात उसके भाई ने अपने मोबाइल से उसे फोन कर उनकी जान खतरे में होने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने अपने भाई की तलाश शुरू कर दी। बाद में उन्हें पता चला उसका भाई बाहनन बीघा इलाके में एक बगीचे में पड़ा है। इस बारे में तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस उसे वहां से बरामद कर मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर कई स्थानों में धारदार हथियार के आघात के निशान हैं । सिर में गंभीर चोटें भी हैं। दोनों हाथ टूटे हैं। एसपी अलोक राजोरिया नेकहा पुलिस घटना की जाँच शुरु कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।