कोविड-19 मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए बंगाल सरकार ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य से कोविड-19 मरीजों के अंतिम संस्कार में हो रही लापरवाही और परेशानी की खबरें सामने आने के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार कोई 466 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें से कोलकाता सहित नगरनिगम इलाकों में 124 और ग्रामीण इलाकों में 342 अधिकारियों की तैनाती हुई है। खास बात यह है कि इन अधिकारियों का नाम और नंबर जारी किया गया है ताकि मरीजों के परिजनों को किसी तरह की समस्या ना हो। जो निर्देशिका जारी हुई है उसमें बताया गया है कि शववाही गाड़ी से लेकर अंतिम संस्कार तक में जो भी खर्च होगा वह सब कुछ राज्य सरकार वहन करेगी। मरीजों के पास केवल मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिए।
 उल्लेखनीय है कि महानगर समेत पूरे राज्य से ऐसी खबरें आ रही थीं कि कोविड-19 से मरने वालों का शव कई घंटों तक पड़ा सड़ रहा था लेकिन कोई अंतिम संस्कार की जहमत नहीं उठा रहा था। माना जा रहा है कि अब ऐसा नहीं होगा। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *