पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लगातार दूसरे दिन पुलिस की टीम ने बम बरामद किया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद बेनियापुकुर थाने की पुलिस सीआईटी रोड की एक झोपड़ी में पहुंची थी जहां बमों को छिपा कर रखा गया था। मौके से 26 जिंदा बम बरामद किए गए हैं। कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम की गुंडा दमन शाखा ने इन बमों को बरामद कर लिया है। इन्हें बोरे में छिपाकर रखा गया था। बॉम्ब स्क्वायड की टीम ने इसे निष्क्रिय किया है और चुनाव आयोग को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। एक दिन पहले इसी तरह से गुरुवार रात को पुलिस की टीम ने करया थाना इलाके में भी जिंदा बमों को बरामद किया था।