कोरोना : दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिले में 1000 बेड का होगा

120

दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिले में कोरोना के वर्तमान हालातों एंव उससे निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बुधवार को   सिलीगुड़ी महकमा परिषद में एक उच्च स्तरीय  प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी सुब्रत गुप्त , सचिव  सुरिंदर गुप्ता, दार्जिलिंग के जिला मजिस्ट्रेट, जलपाईगुड़ी के जिला मजिस्ट्रेट मोउमिता गोदारा बसु, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व  अस्पताल के अधीक्षक  संजय मल्लिक, सिलीगुड़ी नगर निगम के आयुक्त सोनम वांगड़ी भूटिया समेत अन्य प्रशानिक अधिकारी मौजूद थे । बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने इन  दो जिलों में कोरोना के उपचार के लिए बेड की संख्या 1000 बढ़ाने के साथ-साथ कोरोना के रुझान के  अनुसार  कन्टेनमेंट जोन  बनाने का निर्णय लिया।