कृषि कानून रद्द करने, बिजली की दर में की गयी बढ़ोतरी वापस लिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को सारा भारत कृषिक संघर्ष समन्वय कमेटी एवं संयुक्त किसान मोर्चा की दार्जीलिंग जिला कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को सिलीगुड़ी में रेल रोको आंदोलन किया गया। संगठन के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी के निकट रंगापानी रेलवे क्रॉसिंग में रेल रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वामपंथी नेता समन पाठक ,अभिजीत मजूमदार , तापस सरकार , निरोड राय समेत अन्य वरिष्ठ वाम नेता व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. वामपंथी नेता समन पाठक ने कहा कि कृषि कानून देश भर के किसानों के लिए नुक्सान देह है। देश भर के किसने इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उनका संगठन भी कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की भी आलोचना की। श्री पाठक ने कहा देश भर में बेरोजगारी बढ़ रही है। महंगाई से लोग त्रस्त हैं। पेट्रोल व डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं। इनसब के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा।