कूचबिहार में तृणमूल नेता पर फायरिंग , भाजपा समर्थकों का हाथ होने का दावा

124

विधानसभा चुनाव  ज्यों ज्यों  नजदीक आ रहा है।  पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा तेज होती जा रही है।  इस बीच कूचबिहार जिले में तृणमूल नेता पर गोली  चलाने का सनसनीखेज  मामला सामने आया है. घटना के पिछले भाजपा समर्थकों का हाथ होने का दावा  किया जा रहा है ,जबकि भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है। कूचबिहार के दिनहाटा के एक नंबर ब्लॉक के पुटीमारी एक नंबर  ग्राम पंचायत के खारीजा बालाकुरा आंगनवाड़ी केंद्र से सटे इलाके में इस घटना के बाद भारी तनाव देखा जा रहा है। इधर  फायरिंग की खबर मिलते ही  दिनहाटा पुलिस मौके पर पहुंच कर तहक़ीकात  शुरू कर दी । पुलिस ने मौके से  बदमाशों द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल बरामद की। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कल नजीरवीटा इलाके के एक पंचायत सदस्य की दुकान में आग  लगा दी गयी। घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय पंचायत  प्रधान  के पति और दिनहाटा 1 नंबरब्लॉक बी के महासचिव  रफीकुल हक इलाके में गए और लोगों से इस बारे में बातचीत की। इधर  खबर पाकर दिनहाटा थाने की पुलिस  भी मौके पर पहुंची। पुलिस से बात करने के बाद रफीकुल हक घर लौट रहे थे इसी दौरान  2 नंबर गेट बालाकुरा आंगनबाड़ी  सेंटर के सामने उन्होंने तीन  मोटरसाइकिल खड़ी देखीं। उनकी कार को देखकर दो बाइकें वहां से आगे बढ़ गईं। एक मोटरसाइकिल उनकी कार के पीछे आ गयी।  उसी समय कथित तौर पर उनपर फायरिंग की गयी,  लेकिन गोली उन्हें नहीं लगीं।  गोली  कार के लुकिंग ग्लास में लगी । बाद में, उनके  कार्यकर्ता कार से बाहर निकलकर बदमाशों का पीछा किया। उस समय  उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल वहीँ  छोड़ कर वहां से  भाग निकले। इसके बाद  तृणमूल नेता ने इस  पुलिस  को खबर दी।  पुलिस  मौके से बाइक बरामद की और उसे थाने ले गई।