कूचबिहार :महकमा अस्पताल में बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

118

कूचबिहार जिले के तूफानगंज महकमा अस्पताल में बच्चे की मौत की घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने  जमकर हंगामा किया।  

इधर अस्पताल में तनाव की खबर मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंचकर हालत को काबू करने में जुट गयी। जानकारी के अनुसार अंदरण फूलबारी एक नंबर ग्राम पंचायत के सुभाष पाली निवासी समीर दास अपने 4  माह के बच्चे को सांस में तकलीफ की समस्या लेकर सोमवार शाम महकमा अस्पताल में भर्ती कराया था। 

देर रात बच्चे  की शारीरिक अवस्था  अधिक बिगड़ने लगी। आज सुबह बच्चे के  परिवारवाले बेहतर इलाके के लिए उसे  कूचबिहार  ले  जाना चाहते थे, पर अस्पताल की नर्स ने चिकित्सक की  अनुपस्थिति  का हवाला देते हुए उसे छोड़ने से इंकार कर दिया, इस बीच बच्चे की मौत हो गयी।   बच्चे के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि   इस दौरान चिकित्सक को  बार बार फोन किया गया लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।