कूचबिहार : तृणमूल नेता के घर में मिला बम , इलाके में दशहत , लोगों ने पथावरोध कर की कार्रवाई की मांग

 विधानसभा चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है पश्चिम बंगाल के राजनीतिक बढ़ने के साथ ही यहाँ हथियार व बम बरामदगी की घटना बढ़ती  जा रही है।  इस बीच पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के  मारुगंज ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के अंचल  अध्यक्ष  घर से एक शक्तिशाली बम बरामद किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात तृणमूल नेता व अंचल अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन के घर पर किसी ने पत्थर फेंका। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो   मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को वहां से भागते हुए देखा।  उन्हें तब एहसास नहीं हुआ कि उसके घर पर बमबारी हुई है। आज सुबह उन्होंने देखा उसके घर के बाहर बम रखा हुआ। है  घटना के प्रकाश में आने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर मिलते ही तूफानगंज थाने की पुलिस व  बम स्कॉयर्ड दस्ते के जवान वह पहुंचे। पुलिस व बम स्कॉयर्ड दस्ते के जवानों  ने बम को निष्क्रिय कर दिया। दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग में  आज मारुगंज बाजार  के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग  का अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।  बाद में नाटाबाड़ी विधानसभा केंद्र के तृणमूल  उम्मीदवार रवींद्रनाथ घोष मौके पर पहुंच का हालातों का जायजा लिया। उनके द्वारा कार्रवाई के आश्वासन  के बाद अवरोध  समाप्त हुआ। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *