कामतापुर पीपुल्स पार्टी यूनाइटेड और कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी ने अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर छह दिसंबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है. कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी के प्रवक्ता अमित राय ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने अलग राज्य और कामतापुर भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर संयुक्त मंच गठित कर 28 नवंबर को शहीद दिवस और राजनीतिक सभा करने का भी एलान किया . दूसरी ओर रेल रोको आंदोलन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है ।
अमित राय ने कहा कामतापुर पीपुल्स पार्टी यूनाइटेड और कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी पूरे उत्तर बंगाल में छह दिसंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रेल रोको कार्यक्रम आयोजित करेंगे।