कलिम्पोंग , 04 जनवरी। नए साल के अवसर पर जश्न के दौरान कालिमपोंग के मेला ग्राउंड में मची भगदड़ में भीड़ के नीचे दब कर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार रात इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार कालिमपोंग के मेला ग्राउंड में नए साल के अवसर पर नेपाल के म्याड डग नामक एक संस्था के तत्वधान में जश्न का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ थी। लोग मस्ती में झूम रहे थे। इसी दौरान कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने के बनाये गए गेट में अचानक लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मची भगदड़ में भीड़ से दबकर दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वाले दोनों कालिमपोंग के हिल टॉप के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल मिक्सन तमांग एवं अनीता सुब्बा को सिलीगुड़ी रेफेर कर दिया गया है जबकि प्रतीक्षा छेत्री , अनीता राय, परिमा राय कलिम्पोंग जिला अस्पताल में चिकित्साधीन हैं।
कलिम्पोंग : नए साल के जश्न के दौरान भीड़ से दबकर दो की मौत , सात घायल
