अलीपुरद्वार के फालाकाटा में एशियन हाईवे पार करने के समय सुबह दोपहर को डंपर की चपेट में आने से एक साइकिल आरोही गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादस में साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी वहीँ किसी तरह साइकिल चालक की जान बची। जख्मी वृद्ध व्यक्ति की पहचान सुभाषपल्ली के निवासी दिनेश कुंडू के रूप में की गई है। हादसे के बाद गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे फालाकाटा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीँ इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि एशियन हाईवे पर डम्पर समेत अन्य वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं जिससे शहर में आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं घटती रहती है। इन लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से इस बारे में कारगर कदम उठाने की मांग की।
एशियन हाईवे पर डम्पर की चपेट में आने से वृद्ध जख्मी , अस्पताल में भर्ती
