एनजेपी थाना क्षेत्र में लगे 63 सीसीटीवी कैमरे, अपराध पर लगेगा ब्रेक

सिलीगुड़ी और उसके पास पास सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत एनजीपी थाने के 21 इलाके में 63 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। एनजीपी थाने  के मुख्य अधिकारी  (बरो बाबू )सीमित तमांग की पहल पर शहर में आपराधिक गतिविधियों  पर अंकुश लगाने और यातायात वयवसथा को और सुविधाजनक बनाने के लिए इतनी संख्या में सीसीटीवी कैमरे  लगाए गए हैं। मंगलवार को  50% कैमरे चालू कर दिए गए जबकि शेष कमरें पाँच से छह दिनों के भीतर काम करने शुरू कर देंगे।  बताया जाता है सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह और जलपाईगुड़ी के डीएम की और से इसके लिए फंड आवंटित किये गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया  इतनी बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे के लगने से एक ओर पुलिस को काम करने में सुविधा होगी दूसरी ओर शहरवासी खुद को अधिक सुरक्षित महसूस  करेंगे । इस काम के लिए अनुमानित 14 से 15 लाख रुपये की लागत आयी है। इसके साथ ही सरकार से सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा के लिए लगभग 500 कैमरे उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *