उर्मिला ने खरीदा 3 करोड़ का ऑफिस, कंगना बोलीं- बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ 25-30 केस लगे

एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस नेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी को आड़े हाथों लेती हैं. इस बार उन्होंने एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर पर हमला बोला है.अब हाल ही में कांग्रेस को छोड़ शिवसेना ज्वाइन करने वालीं उर्मिला मातोंडकर ने एक नया ऑफिस खरीद लिया है. उन्होंने तीन करोड़ का नया ऑफिस लिया है. अब उनके इस नए ऑफिस पर कंगना रनौत ने निशाना साधा है.कंगना ने चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्हें बीजेपी का साथ देने का कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन उर्मिला को कांग्रेस की वजह से काफी फायदा हो गया. उन्होंने ट्वीट मे लिखा है- उर्मिला जी मैंने खुद की मेहनत से घर बनाए थे, कांग्रेस उन्हें तोड़ रही है. बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस लगे हैं, काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती.
 एक्ट्रेस आगे कहती हैं- मैं तो सही मैं काफी बेवकूफ निकलीं. नहीं? कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस बयान पर फैन्स तो खूब मजे ले रहे हैं.वैसे कंगना रनौत ने बॉलीवुड के उन सेलेब्स पर भी हमला बोला है जिन्होंने शाहीन बाग और जेएनयू छात्रों का समर्थन किया था. उन्होंने उन तमाम सेलेब्स को आतंकवादी बता दिया है.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *