उप प्रधान के घर एसिड अटैक, बाल बाल बचा बेटा

इंग्लिशबाजार थाने के काजिग्राम  के नवदा क्षेत्र में उपप्रधान के घर में बदमाशों द्वारा एसिड हमले की घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  एसिड हमले में  उपप्रधान के बेटे बाल बाल बचे। घटना को लेकर इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.नवदा  बाजार इलाके में मंगलवार देर रात इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इलाके की गृहवधू से दुष्कर्म करने का आरोप उप प्रधान के पड़ोस में रहनेवाले  एक व्यक्ति के खिलाफ लगा था।  तृणमूल कांग्रेस संचालित काजिग्राम ग्राम पंचायत के उपप्रधान मंटू इस्लाम समेत अन्य लोगों ने घटना का विरोध किया था।  उप प्रधान  मंटू इस्लाम ने आरोप लगाया कि उस घटना का विरोध करने के कारण ही उसके घर में एसिड हमले किए गए। उन्होंने घटना के पीछे  कमाल महलदार एवं  गौड़ महलदार  का हाथ  होने का दावा करते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी रात के समय उसकी खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश करना चाह रहे थे। जिसमें असफल होने के बाद वे लोग बाहर से ही  एसिड  फेंक कर  उसके बेटे की हत्या करने का प्रयास किया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *