जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में किसानों ने सड़क पर सब्जियां फेंककरविरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया थोक व्यापारी उनसे सब्जियां नहीं ले रहे हैं। परिणामस्वरूप उन्हें सब्जियों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। खेतों में उपजायी गयी सब्जियों के उचित दाम दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को किसानों ने सड़क पर सब्जियां फेंककर सड़क अवरोध किया। बताया जाता है चुनाव खत्म होने के बाद भी किसानों को फसलों के उचित मूल्य नहीं मिलने एवं थोक कारोबारियों द्वारा सब्जी नहीं खरीदने को लेकर किसानों एवं थोक कारोबारियों में विवाद हो गया। इसके बाद किसानों से सब्जियां सड़क पर फेंक कर विरोध करने लगे। दूसरी ओर थोक विक्रेताओं ने कहा कि रामनवमी के कारण बुधवार को सब्जियां बिहार नहीं जा रही है इस वजह से वे लोग कम परिमाण में किसानों से सब्जियां खरीदी है। बाद में मयनागुड़ी पुलिस के हस्तक्षेप से पथावरोध समाप्त हुआ।