इस्लामपुर में बुजुर्ग मतदाता घर में कर रहे मतदान

वरिष्ठ नागरिकों  (80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं ) के घर-घर जाकर उनसे मतदान कराया जा रहा है।  शुक्रवार से इस्लामपुर विधानसभा में यह मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी । दूसरी ओर मतदान केंद्रों में लंबी लाइनों में खड़े होकर वोट डालने के झमेले से  मुक्ति पाकर बुजुर्ग मतदाता काफी खुश दिख रहे हैं।   ख़ास कर वे बुजुर्ग मतदाता जो  चलने में असमर्थ हैं वे लोग चुनाव आयोग की  इस पहल से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अगर  हर चुनाव  में  इस  तरह की व्यवस्था की जाए तो उनके लिए अच्छा है। दूसरी ओर  एक चुनाव कर्मी ने बताया  इस्लामपुर विधानसभा में लगभग 340 वरिष्ठ और विशेष रूप से सक्षम मतदाता हैं। डोर-टू-डोर मतदान प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। वोट लेने के लिए कुल 10 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस और केंद्रीय बल इस टीम के मतदान कर्मचारियों के साथ हैं। शनिवार को  चुनाव कर्मी इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के देशबंधुपाड़ा  में 80 वर्षीय एक वृद्ध   पन्नामयी  दास के घर पहुंचे।  वृद्ध पन्नामयी दास ने उचित बुनियादी ढांचे के माध्यम से अपने ही घर में बैठकर 2021 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा कि  वे  घर में मतदान करने  से बहुत खुश हैं । 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *